प्रजा का हित करने वाले राज नेताओ को चुनो , पक्ष कोई भी हो : हार्दिक हुंडिया

प्रजा का हित करने वाले राज नेताओ को चुनो , पक्ष कोई भी हो : हार्दिक हुंडिया

मुंबई महा नगर पालिका के चुनाव जल्द आने की संभावना है , हम ऐसे राज नेताओ को चुनें जो राज नेता प्रजा के
हित के कार्यो की बात करे और वफादारी से कार्य करे और निभाये , वो राज नेता चाहे कोई भी पक्ष का हो ये बात जन कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने कही । कबूतर , गौमाता जैसे अबोल जीवो के लिये महाराष्ट्र सरकार के सामने आवाज़ उठाने वाले जन कल्याण पार्टी के प्रेरणा स्तोत्र संत निलेश चंद्रजी के प्रेरणा से बनी जन कल्याण पार्टी आज मुंबई में राजकीय जगत में धीमे धीमे अपना वर्चस्व बढ़ा रही है । हार्दिक हुंडिया ने मुंबई कर हित कर की उच्च भावनाओं के साथ मुंबई की जनता से दो हाथ जोड़कर बिनती करते हुए कहा कि आने वाले मुंबई महा नगर पालिका के चुनाव में आप ऐसा नगर सेवक चुनें जो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विकास की बात करे । हार्दिक हुंडिया ने कहा कि जन कल्याण पार्टी वो फौज है जो मुंबई को माँ मई नगरी समझकर चुनाव लड़ने वाले को पूरा समर्थन देगी , चाहे वो कोई भी पार्टी का उम्मीदवार क्यों ना हो ! देश की जातिवाद की राज नीति अब हमे तोड़नी है । हमे देश के विकास करने वाले सभी जातियो के नेताओ की राजनीति जोड़नी है । आदिवासिओ के वोट लेने आदिवासी को , किसानो को वोट लेने किसानो के लिये कार्यक्रमो के पीछे करोड़ो का खर्चा करके सिर्फ़ दिखावा करने वाली , लेकिन आदिवासीओको , किसानो को लाभ ना देने वाली स्वार्थी सरकार को अब हमे समजने का वक्त आ गया है ? हार्दिक हुंडिया ने देश की जनता को एक बहुत सुंदर बात कही की हमारे मत से राज नेता बनने वाले नेता कोई ऐसा कार्य जो प्रजा विरुद्ध , हमारा मत पाकर भी करते है तो जिम्मेदार हम ख़ुद है , क्युकी ऐसे राज नेताओ को बिठाने वाले हम है । हमारे देश के कानून की अनमोल व्यवस्था के घड़वैया बाबा साहेब आंबेडकर ने सभी जीवो को जीने का अधिकार दिया है । देश और विदेश में हर जगह आराम से दाना पानी चरने वाले देश के शांति के प्रतीक कबूतरो को मुंबई में दाना पानी ना मिलने से तड़फ़ तड़फ़ मुंबई में मर गए इनके लिये ज़िम्मेदार कौन ? इस से बड़ी दुख की बात मुंबईकरो के लिये और क्या होगी ? हार्दिक हुंडिया ने कहा जो अबोल जीवो की रक्षा ना कर सके वो कैसी राज नीति करेगा ? ऐसे राजनेताओं को घर बैठाकर जो सवी जीवो के हित के बात करे उनको चुनाव में भारी मतो से जीताकर मुंबई का मिलकर ध्यान रखना है । मुंबई के हित की बात करने वाले जन कल्याण पार्टी के वरिष्ठ राज नेता रमेश शाह , सुरेश फ़ाग़निया , आशीष मेहता , मोहन माली , स्नेहा विसारिया, मांगीलाल सोलंकी , दिनेश रायसोनी, सुरेश परमार और जन कल्याण की टीम ये चुनाव में मुंबई के हित की , जन जन के हित की बात करने वाले को जिताने का कार्य करेंगे । हार्दिक हुंडिया ने कहा हम प्यार की , प्रजा के प्रति वफ़ादारी की राजनीति करने आए है , देश के वो सभी राज नेता हमारे आदर्श है जो देश के हित की राजनीति करते है । हार्दिक हुंडिया ने एक बात पर विशेष ध्यान रखकर कहा है की हमने महाराष्ट्र में तब विकास किया जब हमे महाराष्ट्रीन भाईओ का साथ मिला ।

335 views