*दूसरे चरण से पहले गरमाई बिहार की सियासत, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रैलियों की बाढ़*
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासी जमीन एक बार फिर गरमाती नज़र आई है। दूसरे चरण की वोटिंग से पहले रविवार को चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया। प्रचार के आखिरी दिन पूरे बिहार में चुनावी शोर, जनसभाओं की भीड़ और नेताओं की लगातार रैलियों का दौर चलता रहा। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी दलों ने आखिरी मौके पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। चुनावी मंचों से वादों की बारिश होती रही और नेता अपने-अपने विकास के एजेंडे को जनता के बीच रखने में जुटे रहे। जनसभाओं के बीच चुनावी बयानबाजी भी तेज़ रही, जिससे सियासी हलचल पूरे दिन बनी रही।






