महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 678 करोड़ में आरबीएल बैंक में बेची अपनी हिस्सेदारी*
नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा एमएंडएम ने आरबीएल बैंक में अपनी पूरी 3.53 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपये में बेची है। महिंद्रा ने बताया इस निवेश पर कंपनी को 62.5 फीसदी का लाभ प्राप्त हुआ है। इस बिक्री के साथ अब आरबीएल बैंक में महिंद्रा की कोई हिस्सेदारी नहीं बची है।






