विधवा, विधुर, परित्यक्ता परिचय सम्मेलन मानवीय पहल -अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ द्वारा ऑनलाइन परिचय सम्मेलन

-विधवा, विधुर, परित्यक्ता परिचय सम्मेलन मानवीय पहल
-अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ द्वारा ऑनलाइन परिचय सम्मेलन

विधवा, विधुर एवं परित्यक्ता परिचय सम्मेलन” समाज के लिए अत्यंत आवश्यक और मानवीय पहल है। इसके पीछे कई सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक कारण हैं।इसीलिए अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केंद्रीय इकाई द्वारा 30 नवम्बर को ऑनलाइन परिचय सम्मेलन किया जा रहा है।

पोस्टर का विमोचन करते हुए समाजसेवी वीरेन्द्र कुमार जैन एवं सतीश पावेचा ने कहा कि पति या पत्नी के जाने के बाद या टूटे हुए वैवाहिक रिश्ते के बाद व्यक्ति अकेला हो जाता है।
जीवन में सहयोग, संवेदना और सुरक्षा की कमी महसूस होती है। ऐसे में समान परिस्थिति वाले लोगों का मिलना उन्हें नया साथी और नई दिशा दे सकता है।

संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन एवं अध्यक्ष विजया जैन ने कहा समाज में आज भी विधवा या परित्यक्ता पुनर्विवाह को सहजता से नहीं लिया जाता।ऐसे सम्मेलन सकारात्मक सामाजिक संदेश देते हैं कि दूसरा विवाह कोई अपराध नहीं, बल्कि जीवन का पुनर्निर्माण है।35 वर्ष से अधिक उम्र के अविवाहित भी इसमें भाग ले सकते हैं ।इस अवसर पर सभी पूर्व अध्यक्ष और बोर्ड मेंबर्स एवं संयोजकगण उपस्थित थे।

सचिव पूजा जैन एवं वंदना ने कहा अकेलेपन से अवसाद, मानसिक तनाव और असुरक्षा की भावना बढ़ती है।समान पीड़ा वाले व्यक्ति एक-दूसरे को समझते हैं और मानसिक शांति व आत्मविश्वास पाते हैं।
सुशीला बेताला ने बताया सम्मेलन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 25 नवम्बर है जो वेबसाइट- mahilasangh.com पर जाकर फार्म भर सकते हैं ।

11189 views