बिहार में जंगलराज की अब तक की सबसे बड़ी होगी हार: प्रधानमंत्री*
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार पिछले 20 साल का भी रिकॉर्ड तोड़कर राजग (एनडीए) को जीत दिलाने का मन बना लिया है ताकि जंगलराज फिर से वापसी न कर सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज वालों की अब तक की सबसे बुरी हार होने वाली है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों राजकुमार पूरे राज्य में घूम रहे हैं, और दिल्ली वाले ने तो छठी मइया का अपमान तक कर दिया है।






