कलेक्टर श्री वर्मा ने सांवेर मंडी का किया निरीक्षण

*कलेक्टर श्री वर्मा ने सांवेर मंडी का किया निरीक्षण*

*लापरवाही मिलने पर दो अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप किसानों को उनकी सोयाबीन उपज का उचित दाम दिलाने के लिए आज से राज्य सरकार द्वारा भावांतर योजना प्रारंभ की गई है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं। इन इंतजामों का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर श्री शिवम वर्मा सांवेर मंडी भी पहुँचे। मंडी में विभिन्न तरह की लापरवाही पाये जाने तथा सौपे गये दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर दो अधिकारियों के ‍विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी सचिव श्री रमेशचंद्र सावदिया को कारण बताओ नोटिस देने तथा सहायक यंत्री श्री मनोज चौधरी को निलंबित करने हेतु ‍निर्देशित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने मंडी में किसानों के लिए सुविधाओं को देखा, किसानों से चर्चा की और खरीदी कार्य का जायजा ‍लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी मंडियों में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह से किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उनके लिए भोजन, पेयजल, शयन, पर्याप्त पार्किंग, समय पर खरीदी, समय पर तुलवाई, समय पर भुगतान आदि की व्यवस्था रहें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री पंवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर भी मौजूद थे।

1273 views