इंदौर के राजवाड़ा के नजदीक आड़ा बाजार में है धनवंतरी का मंदिर

इंदौर के राजवाड़ा के नजदीक आड़ा बाजार में है धनवंतरी का मंदिर, 251 वर्ष पुराना यह मंदिर होलकर स्टेट के राजवैद्य लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी द्वारा स्थापित किया गया था,
महाराजा होलकर हर वर्ष दर्शन करने आते थे, इंदौर में प्लेग की बीमारी फैलने पर महाराजा तुकोजीराव ने इसी मंदिर में आकर पूजा अर्चन की उसके पश्चात इंदौर की फ्लैग की बीमारी 6 दिनों में समाप्त हुई थी
विनोबा भावे और मदन मोहन मालवीय भी मंदिर दर्शन हेतु पधारे थे,
आज भी इंदौर के सुप्रसिद्ध वैध डॉ अपनी दवाइयां को सिद्ध करने और निरोगी होने की कामना के दर्शन हेतु आते हैं।।

1474 views