*अ भा फेडरेशन की 15 वी राष्ट्रीय कांफ्रेंस की पत्रिका का मुहूर्त*
*महा अधिवेशन 12 से 14 सितम्बर को महातीर्थ पालीताना में होगा*
अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन के नेतृत्व में 15 वी राष्ट्रीय कांफ्रेंस की *आमंत्रण पत्रिका* का *मुहूर्त दादा आदिनाथ मंदिर पिपली बाजार के प्रांगण इंदौर* पर सपन्न हुआ !
उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने नवकार मंत्र के जाप से दादा आदिनाथ भगवान के चरणों मे पत्रिका समर्पित की
कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण से हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने स्वागत उद्बबोधन में सबको कॉन्फ़्रेंस की अग्रिम शुभ कामनाये देते हुए अधिवेशन में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया ।
शुभ मुहूर्त में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में निवृतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा, राजेंद्र जैन, संजय नाहर कार्याध्यक्ष नरेन्द्र भंडारी, कॉन्फ्रेंस चेयरमैन अभय बाफ़ना, महासचिव वीरेंद्र नाहर, किरण सिरोलिया अरिहंत जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश जैन,चेयरमैन प्रभात चोपड़ा, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, बिंदिया मेहता, कल्पना पटवा एकता जैन आदि उपस्थित थे।
अंत मे मंगलपाठ प्रकाश भटेवरा ने श्रवण करवाया।






