*केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सुरक्षा सहयोगी के बेटे को श्रद्धांजलि देने जाएंगे नागौद सतना*
*भोपाल*- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को ट्रेन से सतना पहुँचेंगे। यहां शिवराज सिंह, बरसो से उनके सुरक्षा सहयोगी रहे मोनू सिंह परिहार के निज निवास नागौद पर पहुँचकर उनके स्वर्गीय बेटे अभिनव सिंह परिहार को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही दुःख की इस घड़ी में वह व्यक्तिगत रूप से परिवार से भेंट कर उन्हें साहस व सांत्वना देंगे। मोनू वर्षी से शिवराज सिंह चौहान के साथ बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात है, दुख की घड़ी में दिल्ली से भोपाल और भोपाल से नागौद पहुंचना उनकी संवेदनशीलता का एक उदाहरण है । केंद्रीय कृषि मंत्री बुधवार रात रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से सतना के लिए रवाना होंगे।
2546 views





