सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, संभालेंगे राज्यसभा की भी जिम्मेदारी

सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, संभालेंगे राज्यसभा की भी जिम्मेदारी*
सीपी राधाकृष्णन भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजेता बनकर उभरे हैं। उन्होंने 9 सितंबर को हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया। इस चुनाव में राधाकृष्णन को 452 प्रथम वरीयता के वोट मिले, जबकि रेड्डी केवल 300 वोट ही प्राप्त कर सके। राधाकृष्णन अब भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर जल्द शपथ लेंगे। उपराष्ट्रपति का पद केवल संवैधानिक रूप से माननीय नहीं है। बल्कि इसके साथ संसद के उच्च सदन राज्यसभा की भी जिम्मेदारी जुड़ी होती है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं और इस दौरान वे किसी अन्य लाभकारी पद को ग्रहण नहीं कर सकते। राज्यसभा के सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति सदन में संविधान की व्याख्या करने, नियमों को लागू करने और सदन से जुड़े मामलों में अंतिम निर्णय लेने के अधिकार रखते हैं। उनके द्वारा लिए गए फैसले राज्यसभा के लिए बाध्यकारी माने जाते हैं और आगे भी मार्गदर्शन के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

2144 views