*रांगोली द्वारी पंचपरमेष्ठी सैटेलाइट मंडलजी का निर्माण अनन्तनाथ जिनालय में*
पर्यूषण पर्व के अंतर्गत धूप दशमी के अवसर पर पंचपरमेष्ठी सैटेलाइट मंडलजी का निर्माण श्री नेमिनाथ नवरंग मंडल के नरेश जैन, सोनल जैन, शुभम जैन, शिखा जैन, संगीता जैन एवं अनुज जैन ने छावनी स्थित अनंतनाथजी जिनालय में किया, मंडलजी में पंचपरमेष्ठी एवं 16 कारण धर्म द्वारा रत्नत्रय रूपी तरंगे टावर को प्रेषित कर 10 लक्षण रूपी क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शोच संयम, तप, त्याग, आकिंचन्य एवं ब्रह्मचर्य की 10 तरंगे पृथ्वी पर मनुष्य द्वारा प्राप्त कर उनका आलंबन लेकर मोक्ष मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है
अध्यक्ष एम के जैन ने बताया कि मंडलजी का शुभारंभ 2 सितंबर को किया जाएगा एवं श्रद्धालु श्रावक अनंत चतुर्दशी तक अवलोकन कर सकते हैं, मेनरोड वाले मंदिर मे अन्तर और बाहर विशेष विद्युत सज्जा की गयी है






