छावनी में *ऑपरेशन सिंदूर* की विशाल रंगोली रचना होगी

छावनी में *ऑपरेशन सिंदूर* की विशाल रंगोली रचना होगी

धूप दशमी के अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छावनी में 500 फीट के विशाल मंच पर रंगोली द्वारा रचना की जा रही है श्री नेमिनाथ नवरंग मंडल के कलाकारों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को 10 लक्षण धर्म रत्नत्रय एवं सिद्ध शिला से संबंध कर एवं धर्म विमान द्वारा प्रक्षेपित धर्म रूपी मिसाइल से क्रोध, मान, माया, लोभ आदि पापों का विध्वंस दर्शाया गया है, मंडल के अध्यक्ष एमके जैन, संगीता जैन, शिखा जैन ने बताया कि मंगलवार 2 सितंबर को दोपहर 11:00 मंडलजी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया जाएगा अनंत चतुर्दशी तक मंडलजी का अवलोकन किया जा सकता है दिगंबर जैन समाज की संसद द्वारा आयोजित मंडल प्रतियोगिता में श्री पंचायती मंदिर छावनी को पिछले 3 वर्षों से लगातार प्रथम पुरस्कार के अलावा अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके

4006 views