*तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकारत्नम का 94 साल में हुआ निधन*
हैदराबाद। अभिनेता अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकारत्नम का शनिवार को निधन हो गया। अल्लू अर्जुन, राम चरण, चिरंजीवी और कई हस्तियों ने हैदराबाद में उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह 94 साल की थीं। प्रख्यात तेलुगू अभिनेता और पद्मश्री सम्मानित अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकारत्नम की आखिरी इच्छा थी कि उनकी आंखें दान कर दी जाएं। अभिनेता चिरंजीवी ने उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए अपनी सास की इस इच्छा को पूरा किया।






