नदियों तालाबों के संदर्भ मैं मंत्री सिलावट के साथ कोडवानी कि बैठक हुई ।

नदियों तालाबों के संदर्भ मैं
मंत्री सिलावट के साथ कोडवानी कि बैठक हुई ।

नदियों तालाबों का संवरक्षण, संवर्धन, विस्तार WRD (जलसंसाधन विभाग ) के गैर तकनीक परामर्श लिए चलाया गया है । इसलिए हर कदम असफलताऐं लिए आगे बढ़ रहा है । इंदौर तहसील खण्ड विभाग का समाप्त कर दिया है । 11 नदियों 62 तालाबों का केन्द्र सरकार के वाटर शेड मैप आधारित सिमांकन डोर्न विडियो ग्राफि कराते जाने । इंदौर कि नदियों तालाबों के लिए विभाग कि विशेष टिम गठन व आपकी अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित करने का आग्रह किया गया । मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने 5 जनवरी 2022 शाम 5 बजे विभागीय अधिकारियों कि बैठक करने का निर्णय लिया ।

383 views