जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रिजन के क्रिकेट टूर्नामेंट में मैत्री रतलाम करेगी रतलाम जोन का प्रतिनिधत्व

जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रिजन के क्रिकेट टूर्नामेंट में मैत्री रतलाम करेगी रतलाम जोन का प्रतिनिधत्व

रतलाम । जैन सोशल ग्रुप मध्यप्रदेश रिजन के क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि उज्जैन में आयोजित हो रहे है उसमें रतलाम जोन का प्रतिनिधित्व करने के लिए रतलाम मैत्री उतरेंगी। रतलाम मैत्री पिछले वर्ष के विजेता भी है।
मैत्री संस्थापक अध्यक्ष अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम जोन का प्रतिनिधित्व जैन सोशल ग्रुप मैत्री रतलाम करने जा रहा है। रतलाम मैत्री का सेमीफाइनल में नीमच जोन से मुकाबला निर्धारित है । पिछले वर्ष के विनर होने के नाते रतलाम जोन को सीधे सेमीफाइनल में जगह प्रदान की गई।
मैत्री टीम को इस आयोजन मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवम जीत के लिए फतेहलाल कोठारी, दीपेंद्र कोठारी, विजेंद्र गादिया, महेंद्र गादीया, सुशील छाजेड़,निर्मल लुनिया, ललित कांठेड़, राजेश पटवा,सुनील भटेवरा,प्रितेश गादीया,अमित कोठारी, नीलेश कोठारी,जयंतीलाल डांगी, अशोक डांगी, हितेश पारख, राजेश बोरदिया,संतोष चानोदिया,मयंक कोठारी, नीलेश मंडलेचा, अर्पित संघवी , अवि धम्मानी, वैभव मेहता, संजय जैन, प्रितेश कटारिया,चंदन सेलोत,आकाश कोठारी, राहुल नवलखा, भावेश गादीया,मनोज अग्रवाल , संदीप बोथरा, आशीष नवलखा, विनय वोहरा, सिद्धार्थ बोराणा , प्रवीण पटवा,ओनिल पगारिया , तरुण डांगी , सौरभ बोहरा, प्रतिष चंडालिया, सुमित पुंगलिया, प्रियेश छाजेड़, सचिन मांडोत, नयन मूणत, अमित गंग, प्रवीण जैन आदि ने अग्रिम शुभकामनाये प्रेषित की।

443 views