महिदपुर रोड ग्रुप को जीवदया में मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड

अ भा जैन श्वेताम्बर सोशल्य ग्रुप्स फेडरेशन की 13 वी राष्ट्रीय कांफ्रेंस हस्तिनापुर में सम्पन्न
महिदपुर रोड ग्रुप को जीवदया में मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड

महिदपुर रोड- अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन 13 वी राष्ट्रीय कांफ्रेंस भी कॉन्फ्रेंस हस्तिनापुर के अंदर सानंद पूर्वक संपन्न कार्यक्रम के भारीतय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश जी विजयवर्गीय उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अतुल जी गर्ग एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी नाहर एव राष्ट्रीय प्रचार सचिव सन्दीप भंडारी के नेतृत्व में हुई है कांफ्रेंस में कई राष्ट्रीय एवं सामाजिक विषयों पर चिंतन किया गया हस्तिनापुर में निकली वरघोड़ा में 145 ग्रुप के सदस्यों ने सुंदर पस्तुति दी सम्पूर्ण भारत के 2000 प्रतिनिधि ने इसमें सहभागिता निभाई इसमें महिदपुर रोड नवकार क्रिएशन ग्रुप को covid लॉक डाउन में मूक पशु सेवा एवं जीव दया का का अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर महिदपुर रोड ग्रुप को दिया गया ग्रुप अध्यक्ष राजेश जी कांठेड़ एवं मानव सेवा के प्रभारी संदीप जी डूंगरवाल ग्रुप के कोषाध्यक्ष अमित जी कोचर इस कार्यक्रम में जानकारी दी आपने देते हुए बताया कि यदि दो वर्ष है पहले भी मांडवी कॉन्फ्रेंस में यह अवार्ड वृक्षारोपण के लिए महिदपुर रोड ग्रुप को मिला था हस्तिनापुर में जीव दया के लिए अवार्ड मिला है इससे जैन समाज में और पूरे नगर में हर्ष की लहर है जैन समाज के पूरे नगर के लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करें

746 views