नगर निगम के अधिकारि बड़े गणपति से सड़क चौड़ीकरण को लेकर पैदल मार्च किया

जनमानस और व्यापारियों की भावनाओं को लेकर इंदौर नगर के भारतीय जनता पार्टी के प्रथम विधायक गुरुवर सत्यनारायण जी सत्तन इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर जी लालवानी संघर्षशील पूर्व विधायक श्री सुदर्शन जी गुप्ता स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री ऋषभ जी गुप्ता स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारि बड़े गणपति से सड़क चौड़ीकरण को लेकर पैदल मार्च किया आम जनमानस और व्यापारियों को होने वाली कठिनाइयों को सुना और उन्हें जल्दी ठीक करने का आश्वासन दिया दौरे में पूर्व नगर मंत्री राकेश शर्मा पूर्व पार्षद जयदीप जी जैन वरिष्ठ नेता दिनेश जी शुक्ला निरंजन सिंह जी चौहान वरिष्ठ नेता अशोक सिंह जी चौहान चंदू भूपेन सिंह केसरी मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा पूर्व नगर मंत्री सत्तू शर्मा पूर्व पार्षद टीनू जैन वरिष्ठ नेता सुरेंद्र वाजपेई पूर्व नगर मंत्री सतीश शर्मा श्री सोनू श्रीवास्तव विष्णु चौहान देबू पहलवान दिव्यांग कमलेश देवलिया राजेंद्र सिंह तोमर रवि बड़जात्या (बाबू) सोनू शशी अगरवाल शरद शेखावत जवाहर शर्मा प्रेम जी साहू कपिल गहलोत संकल्प अकी सहित में दौरे में उपस्थित थे गुरुवर सत्तन जी सांसद लालवानी जी ने पूर्व विधायक गुप्ता जी ने जनता और व्यापारियों की समस्याओं को सुना और और स्मार्ट सिटी के लोधी जी नगर निगम के अधिकारी श्री विवेश जैन को अवगत कराया गुरुवर सत्तन जी सांसद ललवानी जी पूर्व विधायक श्री गुप्ता जी ने जनता और व्यापारियों को शहरहित में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया

797 views