स्वच्छता अभियान में जनता की सहभागिता महत्वपूर्ण-कलेक्टर*

*स्वच्छता अभियान में जनता की सहभागिता महत्वपूर्ण-कलेक्टर*
*स्वच्छता सर्वेक्षण तैयारी की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
भिण्ड नवागत कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता सर्वेक्षण तैयारी की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम भिण्ड श्री एचबी शर्मा, लहार श्री मो.इकबाल, अटेर श्री सिद्वार्थ पटेल सहित जिले की सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एंव अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
नवागत कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने नगरीय निकायों से उपस्थित सीएमओ से उनके द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने सभी सीएमओगणों से उनके द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार की गई रणनीति भी जानी। नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सीएमओ को स्वच्छता एप का प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से जन सामान्य अपने आसपास साफ-सफाई आदि को लेकर शिकायत कर सकते है। जिस पर उनकी समस्या का निवारण संबंधित नगरीय निकायों द्वारा समय-सीमा में किया जाएगा।
नवागत कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने सार्वजनिक स्थलो की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी नगरीय निकायो के सीएमओ को दिए। उन्होंने वहां स्थित शौचालयो को भी साफ रखने के निर्देश दिए। नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने नगरीय निकायों से उपस्थित अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में स्वच्छता दूत के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, जिससे बच्चे स्वच्छता का संदेश अपने घर-मोहल्लो में देगे। स्वच्छता अभियान की सफलता एक महत्वपूर्ण बिन्दु जनता की सहभागिता है। जनता में विभिन्न माध्यमो से प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता अभियान में जनता की सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयो को भी साफ एवं स्वच्छ रखने के निर्देश बैठक में दिए।

1807 views