मप्र के सीएम कमलनाथ की दो टूक सलाह…सभी मंत्री अपने विभाग के लिए जिम्मेदार रहेंगें.

मप्र के सीएम कमलनाथ की दो टूक सलाह…सभी मंत्री अपने विभाग के लिए जिम्मेदार रहेंगें..
सरकारी योजनाओं के नियमित क्रियान्वयन के लिए विभाग से जुड़े अफसर होंगे जिम्मेदार..
हर कैबिनेट में होगा एक विभाग का साप्ताहिक प्रोग्रेसिव प्रजेंटेशन.. कमलनाथ बोले सभी मंत्री विभाग की नीति/ नियम खुद सुनिश्चित करेंगें.. सीएम हाउस में या सचिवालय में शासकीय काम की फ़ाईल कम से कम पहुँचे .. यह अनिवार्य करना होगा.. मंत्री ही सबसे शक्तिशाली होंगें.. जो व्यवस्था को चलाकर कैबिनेट में अपडेट करेंगें.. जनता की सेवा के लिए सरकार है ऐसा आभास होसीएम ज़ीरो टॉलरेंस पर सीएम का ज़ोर रहा कैबिनेट बैठक में..अभी शाम को मुख्यमंत्री कमलनाथ मन्त्रिमण्डल सहयोगियों से वन टू वन बातचीत कर रहे। विभाग वितरण पर चर्चा जारी..

1912 views