कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाई

कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाई


टोक्यो। डिस्कस थ्रो क्वालिफिकेशन ग्रुप बी में कमलप्रीत कौर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. पहले प्रयास में उन्होंने 60.29 मीटर का थ्रो किया, जबकि दूसरे प्रयास में 63.97 मीटर दूर डिस्क फेंका. तीसरे प्रयास में उन्होंने 64 मीटर के साथ फाइनल का कोटा हासिल किया. हालांकि सीमा पूनिया फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. वे 60.57 मीटर तक ही पहुंच सकीं. इस तरह से एथलेटिक्स में भारत के मेडल की उम्मीद बाकी है. इससे पहले तीरंदाज अतनु दास और बॉक्सर अमित पंघाल को हार मिली.

502 views