विपक्ष करता रहा हंगामा, केवल 12 घंटा हुआ काम, ₹53.85 करोड़ हो चुका बर्बाद, बिना चर्चा के कई बिल पास, स्पीकर की सख्त चेतावनी
मॉनसून सत्र की कार्यवाही अब तक हंगामेदार ही रही है, शांतिभंग का सिलसिला जारी है. इस बीच लोकसभा से बिना चर्चा के 5 बिल और 2 विनियोजन बिल पास हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, 9 दिनों में लोकसभा 12% ही उपयोगी रही है और लगभग 6 घंटे 35 मिनट ही चल पाई हैं. वहीं, राज्यसभा की बात करें तो 20 जुलाई को कोरोना पर 6 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई थी. राज्यसभा में बाकी दिन हंगामे के कारण बर्बाद हो गए. राज्यसभा सिर्फ़ 23% उपयोगी रही है. राज्यसभा में हंगामे के बीच बिना चर्चा के 3 बिल पारित हुए हैं.
19 जुलाई से शुरू हुए मॉनसून सत्र में 9 दिन संसद चली है. पिछले 7 दिनों की कार्यवाही की बात करें तो लोकसभा 4 घंटे और राज्यसभा सिर्फ 8.2 घंटे ही चल पाई है. लोकसभा में 38 घंटे हंगामे की भेंट चढ़े, जबकि राज्यसभा में 33.8 घंटे स्वाहा हो गए. इस दौरान दोनों सदनों को मिलाकर सरकारी खजाने के 53.85 करोड़ रुपये बर्बाद हुए हैं. सदन की 1 घंटे की कार्यवाही का खर्च लगभग 2.5 लाख रुपये है.
लोकसभा में बिना चर्चा पास हुए बिल-
1- राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान विधेयक
2- फेक्टर विनियमन संशोधन विधेयक
3- दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक
4- विनियोजन बिल (संख्या 3), 2021
5- विनियोजन बिल (संख्या 4), 2021
6- भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक
7- अंतर्देशीय पोत विधेयक 2021
राज्यसभा में बिना चर्चा पास हुए बिल-
1- फेक्टर विनियमन संशोधन विधेयक
2- समुद्री सहायता विधेयक
3- किशोर न्याय (संशोधन) विधेयक 2021
लोकसभा स्पीकर ने आज सदन की कार्यवाही के दौरान हो रहे हंगामे पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि कल की घटना बहुत ही दुखद और सदन के मानदंडों के खिलाफ थी. कल जो कुछ भी हुआ, वह इस प्रतिष्ठित सदन की मूल नैतिकता के खिलाफ है. अगर किसी के खिलाफ कोई शिकायत है तो कोई भी सदस्य मेरे चेंबर में अपनी समस्या आकर बता सकता है.
ओम बिरला ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकसभा स्पीकर या सभापति पर कागज फेंकना स्वीकार्य नहीं है. सदन के सदस्य लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते है और ऐसी घटनाएं दोहराई जा रही हैं. अब ऐसी घटना दोहराने पर कार्रवाई की जा सकती है. बता दें कि कल प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में विपक्ष के कुछ सांसद पेपर फाड़कर उड़ाने लगे थे. यही नहीं उन्होंने लोकसभा स्पीकर पर भी कागज के टुकड़े फेंके.
570 views





