*कलेक्टर ने दिलाई शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ*
*भिण्ड भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्ब र को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर सम्मान प्रकट करते हुए कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की शपथ दिलाई। साथ ही प्रदेश के नागरिकों के जीवन-स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की भी शपथ दिलाई।
शपथ में जिला पंचायत भिण्ड के सीईओ श्री अनूप कुमार सिंह, एसडीएम भिण्ड श्री एचबी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री एमके शर्मा, जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित वर्मा, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह, जिला पेंशन अधिकारी श्री जीके बाथम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया, महिला जिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार के अलावा विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी, संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारीगण शामिल हुए।






