संसद का बजट सत्र शुरू, रविवार को पहली बार पेश होगा आम बजट

संसद का बजट सत्र शुरू, रविवार को पहली बार पेश होगा आम बजट*
संसद के बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त संबोधन से होगी। बृहस्पतिवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जबकि रविवार को आम बजट प्रस्तुत किया जाएगा। यह संसदीय इतिहास में पहला अवसर होगा जब आम बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस बार एक और ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि आर्थिक सर्वेक्षण आम बजट से तीन दिन पहले ही संसद में पेश किया जाएगा। अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सरकार की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करने के साथ-साथ आगामी कार्ययोजना की दिशा भी स्पष्ट करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस अवसर पर लगातार नौवीं बार आम बजट पेश करेंगी। बजट की तैयारियों के अंतिम चरण के संकेत के रूप में मंगलवार को पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुईं। यह समारोह रायसीना हिल स्थित नॉर्थ ब्लॉक में संपन्न हुआ, जिसे बजट दस्तावेजों की अंतिम प्रक्रिया की शुरुआत माना जाता है।

737 views