सोशल मीडिया माध्यम से शोध आमजन तक पहुंचे

*सोशल मीडिया माध्यम से शोध आमजन तक पहुंचे*

हमारे द्वारा किए गए शोध आम जनता तक पहुंचने पर ही सार्थक होंगे, इसका सशक्त माध्यम सोशल मीडिया ही हो सकता है जन-जन तक लोको उपयोगी सूत्र पहुंचने पर ही सम्मेलन सफलता की कसौटी है, श्री दुर्गा ज्योतिष अनुसंधान संस्था द्वारा आयोजित सातवें अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन में दिल्ली की डॉक्टर अल्पना मिश्रा ने अपने उद्गार व्यक्त किये, मीडिया प्रमुख आचार्य एम के जैन ने बताया कि आनंदमोहन माथुर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो विद्वानों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाथों में ध्वजा लहरा कर तिरंगा उत्सव राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति के साथ मनाया गया
योगेंद्र महंत, दिलीप राजपाल, त्यागीबाबा कामाख्या, जितेंद्र गुप्ता के मुख्य अतिथि में राजगुरु हरिओम जोशी, डॉ राजकुमार अग्रवाल, प्रकाश गौड़, संजय शर्मा, कृपाराम उपाध्याय, संतोष भार्गव, एमके जैन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड एवं आमंत्रित विद्वानों को सम्मान प्रदान किए गए, महंत जुगलबाबा, शिव मेहता, मीना नाहटा, ईशा जैन, भरत शर्मा, डॉ. अंकिता परिहार, ज्योति सिंगोड, आनंद वरदानी ने शोध पत्रों का वाचन किया, श्री जैन प्राच्यविद्या अनुसंधान संगठन द्वारा संयोजक हरिओम जोशी को अभिनन्दन पत्र भेंट किया, कार्यक्रम का संचालन गिरीश शर्मा ने किया एवं आभार दीपक जोशी ने माना

4690 views