रतलाम के चांदनी चौक में धमाका

*रतलाम के चांदनी चौक में धमाका*

तीन लोग गंभीर झुलसे, इंदौर किया रेफर, बड़ी मात्रा में बंदूक जब्त
मुख्य बाजार चांदनी चौक के लक्कड़पीठा रोड पर एक बन्दुक की दूकान में वेल्डिंग के दौरान जोरदार ब्लास्ट हो गया।
बन्दुक की दूकान में बारूद होने से आग भभक उठी और तीन लोग गंभीर झुलस गए। हादसा इतना भयानक था की झुलसे लोग रोड पर आ गए और लोगो में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

गंभीर घायल दुकान फुसुफ़ अली निवासी सुतारो का वास, वेल्डिंग कारीगर शेख रफीउद्दीन निवासी बाईजी का वास, साथी नाज़िर निवासी अर्जुन नगर को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने इंदौर रेफर कर दिया।

469 views