गाजा शांति योजना पर ट्रंप को मिला पीएम मोदी का साथ, बोले हम आपका करेंगे सहयोग

गाजा शांति योजना पर ट्रंप को मिला पीएम मोदी का साथ, बोले हम आपका करेंगे सहयोग*
इजरायल और गाजा में जारी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए शांति योजना पेश की है। ट्रंप का कहना है कि इस प्रस्ताव से दोनों पक्षों के बीच जंग थम सकती है। ट्रंप की इस पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि हम राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ओर से गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के पीछे एकजुट होंगे और जंग को समाप्त करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी गाजा में शांति बहाली की संभावनाओं पर नजर बनाए हुए है।

1273 views