इंदौर सराफा चौपाटी के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने इस विवाद की गेंद फिर महापौर के पाले में डाली,
प्रतिनिधि मंडल से कहा कि आप इस विवाद को लेकर काफी आगे निकल गए हैं, सराफा चौपाटी को पूर्ण स्थानांतरित करने के लिए प्रतिनिधि मंडल कैलाश विजयवर्गीय से अपेक्षित मदद के लिए पहुंचा था, कैलाश विजयवर्गीय ने पुनः महापौर से ही व्यापारियों को मिलने को कहा, कैलाश विजयवर्गीय फोन पर बात कर महापौर से पुनः सोमवार 11:30 बजे का समय व्यापारियों को दिलाया है , और समाधान निकालने को कहा, सर्राफा व्यापारी चौपाटी को हटाने के लिए अदालत का भी दरवाजा खटखटा सकते हैं,
पिछले दिनों महापौर ने इंदौर की सराफा चौपाटी के स्वाद की और इंदौर की धरोहर बताते हुए व्यापारियों को सराफा चौपाटी न हटाने का इशारा किया था, लेकिन व्यापारी टस से मस नहीं, सोमवार को कोई हल नहीं निकलता है तो व्यापारियों ने यह फैसला लिया है कि हम हमारी दुकान रात 10:30 11:00 बजे तक चालू रखेंगे,
संभवत व्यापारी और महापौर के बीच सुलह बन सकती है कि पुरातन और इंदौर के पारंपरिक स्वाद मिठाइयां और नमकीन की दुकानों को लेकर व्यापारी राजी हो सकते हैं, और चाइनीज, और जूस, मोमोज, और पिछले 8-10 वर्षों में चालू हुई चाट की दुकानों एवं ठेलो को हटाने के लिए महापौर राजी हो सकते हैं,






