वंदे भारत ट्रेन में अब होंगे बीस कोच*
देशभर में चल रही वंदे भारत ट्रेनें अब अपग्रेड की जाएंगी। वर्तमान में 8 और 16 कोच वाली वंदे भारत को चरणबद्ध तरीके से 20 कोच का किया जाएगा। रेलवे बोर्ड यात्रा भार के आधार पर जोनल रेलवे से समीक्षा रिपोर्ट लेगा और आवश्यकता अनुसार कोच बढ़ाएगा। इसी क्रम में आगरा से वाया प्रयागराज-वाराणसी और वाराणसी से वाया लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेनें भी 20 कोच में बदली जाएंगी। रेलवे बोर्ड द्वारा कोच उपलब्ध कराए जाने के बाद इनका संचालन शुरू होगा।






