मध्यप्रदेश के इतिहास में आज चौंकाने वाला फ़ैसला .. सीएम बनने के बाद पहली बार छिन्दवाड़ा पहुँचे कमलनाथ ने जनसभा में किया बड़ा ऐलान.. वे बोले अब से मप्र में मुख्यमंत्री और मंत्री नही बल्कि सरकारी अधिकारी करेंगे जन कल्याण कारी सरकारी योजनाओं की घोषणा और साथ ही अफ़सर यह भी बताएगें ..कब और कितने समय में घोषणा पुरी होगी। आज छिंदवाड़ा के मंच पर कलेक्टर को बुलाकर उन्होंने मंच पर से करवाई 200 करोड़ से ज्यादा की विकासकार्यो की घोषणा।सीएम ने कहा कि घोषणाएं समय पर पूरी न होने पर अब संबंधित अधिकारी होंगे जवाबदेह।पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए वे बोले.. यहां की जनता जवाब देना जानती है। छिंदवाडा ने मोदीजी द्वारा उनकी चुनावी सभा में उठाए गए सवालो का जवाब बीजेपी को सातो सीट पर हरा कर दे दिया है।
1442 views





