मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक और ज़बरदस्त कदम, अब हर महीने बचेंगे 1200 करोड़।*

*मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक और ज़बरदस्त कदम, अब हर महीने बचेंगे 1200 करोड़।*

मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित *मुख्यमंत्री कमलनाथ* राज्य के खजाने की माली हालत को देखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं.
पिछली भाजपा सरकार ने बेहिसाब रुपये अपने नेताओं की ऐय्याशियों पर खर्च किया है जिसकी वजह से राज्य का खजाना पूरी तरह से खाली तो हो ही गया है बल्कि उस पर दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज भी चढ़ गया है.
*शिवराज ने फूंके अरबों रुपये*
जिस तरह से शिवराज सिंह चौहान ने बेहिसाब अरबों रुपये अपनी इमेज बिल्डिंग एवं ब्रांडिंग पर खर्च कर डाले, वैसे ही उन्होंने *हेलीकॉप्टर यात्रा पर भी अरबों रुपये बहाये है.*
हद तो यह है कि मुख्यमंत्री के अलावा सरकार के मंत्रियों ने भी *हेलीकॉप्टर यात्रा पर खूब पैसे फूंके हैं.*
इससे मध्य प्रदेश का खजाना पूरी तरह से खाली हो चुका है और अब नए सीएम के सामने चुनौती है कि वो किस तरह से इस खजाने को भरते हैं और कर्ज चुका पाते हैं.
*1000 करोड़ रुपये लुटाए शिवराज सरकार ने*
मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछली सरकार में *सीएम शिवराज समेत मंत्रियों ने हेलीकॉप्टर से घूमने के नाम पर 1000 करोड़ रुपये* का चूना सरकारी खजाने को लगाया है.
भाजपा सरकार में इसी तरह के बेहिसाब खर्चों से आज मध्य प्रदेश के बच्चे बच्चे पर कर्ज चढ़ गया है और ये कर्ज 02 लाख करोड़ रुपये से उपर का हो चुका है.

*कमलनाथ का सराहनीय फैसला*

राज्य के मुख्यमंत्री *कमलनाथ* ने फैसला लिया है कि अब स्वयं मुख्यमंत्री या किसी भी मंत्री को हेलीकॉप्टर से यात्रा करनी है तो उसका खर्च सरकारी खजाने से नहीं दिया जाएगा.

जिसको हेलीकॉप्टर से यात्रा करनी हो,वह अपना खर्च खुद उठाए,

वहीं कमलनाथ ने भी ऐलान किया कि वो स्वयं सरकारी हेलीकॉप्टर से किसी भी प्रकार की यात्रा नहीं करेंगें. बहुत जरुरी होने पर वो अपने खर्च से हेलीकॉप्टर की यात्रा करेंगें.

कर्ज के बोझ से कराह रहे मध्य प्रदेश को काफी समय पहले से *कमलनाथ जैसे मुख्यमंत्री की जरुरत थी.कमलनाथ के इस फैसले की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. देश के सभी मुख्यमंत्रियों को कमलनाथ से सबक लेनी चाहिए.*

1894 views