अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (दरबार साहिब) का यह फोटो अनूठा है, क्योंकि इसे 111.6 फीट की ऊंचाई से ड्रोन से लिया गया है। इस फोटो में चारों दरवाजे दिख रहे हैं, जो हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाइयों के प्रवेश, सर्वधर्म के प्रतीक हैं। इसके अलावा मुख्य द्वार, दर्शनी ड्योढ़ी, पावन सरोवर, दो मीनारें दिखाई दे रही हैं। मुख्य द्वार से श्रद्धालु गुरुद्वारे में प्रवेश करते हैं। दर्शनी ड्योढ़ी में वे माथा टेकते हैं। सरोवर का जल अमृत माना जाता है। इसी अमृत सरोवर के नाम पर ही शहर का नाम अमृतसर पड़ा है।
2848 views





