मतदान कर्मियों के लिए ईव्हीएम/वीवीपेट का विशेष प्रशिक्षण

*मतदान कर्मियों के लिए ईव्हीएम/वीवीपेट का विशेष प्रशिक्षण 24 नवम्बर को*
भिण्ड विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत जिले की पंाचों विधानसभा क्षेत्रो के सभी मतदान कर्मियों के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपेट का प्रशिक्षण 24 नवम्बर 2018 को अपरान्ह 1 बजे विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर के समस्त मतदान कर्मी जिनके नाम 09-अटेर की निर्वाचक नामावली में है, उनका विद्यावती महाविद्यालय बीटीआई रोड भिण्ड, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के समस्त मतदान कर्मी जिनके नाम 10-भिण्ड की निर्वाचक नामावली में है, उनका पातीराम शिवहरे महाविद्यालय भिण्ड, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के समस्त मतदान कर्मी जिनके नाम 11-लहार की निर्वाचक नामावली में है। उनको शास.कन्या उमावि.लहार में, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के समस्त मतदान कर्मी जिनके नाम 12-मेहगांव निर्वाचक नामावली में हैं, उनका शास.कन्या उमावि मेहगांव में एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद के समस्त मतदान कर्मी जिनके नाम 13-गोहद की निर्वाचक नामावली में हैं। उनका शास.उत्कृष्ट उमावि गोहद में ईव्हीएम एवं वीवीपेट का एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी अपने कार्यालय/विभाग में कार्यरत नियुक्त किए गए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण केन्द्र पर निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित हो। मतदान कर्मियों को विशेष रूप से अवगत कराए कि वे अपने साथ ईपीआईसी एवं मतदान कर्मी के रूप में नियुक्ति आदेश अनिवार्य रूप से साथ लाए।

2121 views