प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे निडर नेतृत्व और अटूट देशभक्ति के प्रतीक थे। मोदी ने नेताजी से प्रेरित अपने अनुभव साझा किए और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार से अपील की कि नेताजी से जुड़े सभी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही संबंधित फाइलें सार्वजनिक कर दी थीं, लेकिन देशभर में इनकी उपलब्धता जरूरी है।






