दो वर्ष में 95 नए सब स्टेशन तैयार कर बिजली आपूर्ति क्षमता बढ़ाई

दो वर्ष में 95 नए सब स्टेशन तैयार कर बिजली आपूर्ति क्षमता बढ़ाई

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ता सेवा संचालन और बिजली की बढ़ती मांग की गुणवत्ता के साथ पूर्ति करने के लिए सघनता से प्रयास कर रही है। दिसंबर 25 तक दो वर्ष के दौरान 33/11 केवी के 95 नए सब स्टेशन बनाकर किसानों, उद्योग, घरेलू, गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली प्रदाय क्षमता का व्यापक विस्तार किया गया हैं। दो वर्ष में इंदौर शहर व इंदौर ग्रामीण वृत्त क्षेत्रों में ही 16 नए सब स्टेशन तैयार कर सौगातें दी गई है। अब पश्चिम मप्र में ग्रिडों की बढ़कर संख्या 1640 हो गई है। पिछले दो वर्षों में 33 केवी बिजली लाइन 944 किमी, 11 केवी लाइन 3731 किमी, एलटी केबल 3520 किमी, इंदौर व उज्जैन शहर में अंडर ग्राउंड केबल 32 किमी, केपेसिटर बैंक 604 ग्रिडों पर स्थापित किए गए हैं। इसी तरह दो वर्षों के दौरान 193 ग्रिडों पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मरों की स्थापना/ क्षमता वृद्धि के कार्य हुए है। 8500 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है।

737 views