कपिल शर्मा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए प्रति एपिसोड पांच करोड़ रुपये लेने का निर्णय लिया है। इस हिसाब से तीन सीज़न में उनकी कुल कमाई लगभग 195 करोड़ रुपये हो गई है। यह फीस भारतीय मनोरंजन जगत में एक बड़ी बात मानी जा रही है और इसे उनके काम की कदर और लोकप्रियता का प्रमाण समझा जा रहा है।
यह शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है और दर्शकों में खूब पसंद किया जाता है। पहले दो सीज़न में भी कपिल को समान फीस मिली, अर्थात् प्रति सीजन लगभग 65 करोड़ रूपये। इस शो ने उन्हें न केवल टीवी पर बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक बड़ा मुकाम दिलाया है।
कपिल शर्मा की आवाज़ में हास्य और मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को उपयुक्त रूप में प्रदर्शित किया जाता है। उनकी कॉमेडी ने करोड़ों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई है और अब वे देश के सबसे महंगे और सफल कॉमेडियन के रूप में उभरे हैं। यह उपलब्धि उनके समर्पण और लगातार मेहनत का नतीजा है।
2814 views





